Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News: Cheating of 4.75 lakhs with Saraf in Agra. Case filed against courier company…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सर्राफ के साथ 4.75 लाख की ठगी. असली चांदी के आभूषण भेजे मिले नकली चांदी के टुकड़े….कोरियर कंपनी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
आगरा में एक सर्राफ ने थाना कोतवाली में कोरियर कंपनी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. सर्राफ ने कोरियर कंपनी के विश्वास पर अहमदाबाद स्थित एक फर्म को असली चांदी के आभूषण भेजे लेकिन वहां से नकली चांदी के टुकड़े मिले हैं. पीड़ित सराफ ने कोरियर कंपनी के खिलाफ 4.75 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है.

ये है मामला
किनारी बाजार में सिद्धिदात्री ज्वैलर्स है. इसके मालिक पंकज अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक केतन सोनी नाम के व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को अहमदाबाद की फर्म कृष्ण ज्वैलर्स से बताया और कहा कि उसे आभूषण खरीदने हैं. अपरिचित होने के कारण पंकज अग्रवाल ने बिना एडवांस पेमेंट के माल भेजने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इस पर केतन सोनी ने किनारी बाजार स्थित पीतांबरा एक्सप्रेस सर्विस कोरयर कंपनी के मालिक राजकुमार सिंह सिकरवार उर्फ राजू का नाम लेते हुए कहा कि वह उन्हें जानते हैं. उसने उनका मोबाइल नंबर भी दिया.
सर्राफ का आरोप है कि जब उन्होंने कोरियर कंपनी संचालक राजू से बात की तो उन्होंने पेमेंट कराने का भरोसा दिया. इस पर पंकज अग्रवाल ने पहले 2.56 लाख के आभूषण भेजे. कोरियर संचालक ने माल के बदले चांदी मिल जाने की बात कंफर्म कर दी तो सर्राफ ने दूसरी बार 2.25 लाख रुपये के आभूषण और भेज दिए. जब पेमेंट के रूप में सरार्फ के पास नकली चांदी आई तो उसके होश उड़ गए. केतन सोनी का नंबर मिलाया तो वह बंद मिला. इस पर कोरियर कंपनी संचालक राजकुमार ने भी भरोसा देकर धोखा दे दिया. सरार्फ इसके बाद अहमदाबाद गए तो वहां जिस फर्म का नाम लिया जा रहा था वह कहीं नहीं मिली. सर्राफ का आरोप है कि उसके साथ षड्यंत्र किया गया है.
आरोपी केतन सोनी ने अपना नंबर बंद कर लिया। कोरियर कंपनी संचालक राजकुमार ने भी भरोसा देकर धोखा दे दिया। इसके बाद सर्राफ अहमदाबाद गए तो वहां जिस फर्म का नाम लिया जा रहा था। वह कहीं नहीं मिली।