Agra News: Plantation done in memory of martyrs in Agra….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शहीदों की स्मृति में किया गया प्लांटेशन. 76वें स्वतंत्रता दिवस पर रोपे गए 76 पौधे…
बाला जी आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी व डा.भीमराव आंबेडकर विवि द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में 76 पौधों का रोपण कुलपति प्रो.आशु रानी व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी डीडी सिंघल (गो सेवक) थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पूरन डावर, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, मोना भाई वहरानी, अवधेश उपाध्याय, अंबा प्रसाद गर्ग, संजय टंडन थे। इन सभी ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर स्वाधीनता सेनानी परिवारों को प्रो.आशु रानी व अन्य अतिथियों ने सम्मानित थे। इन परिवारों में आदर्श नंदन गुप्ता, बीके सूतैल, अरविंद दौनेरिया, राजकुमार गर्ग, राजीव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल थे।
जुबली हाल में आयोजित इस समारोह में प्रो.मोहम्मद अरशद, सहायक कुलसचिव पवन कुमार, प्रो.लवकुश मिश्रा, प्रो.यू.सी. शर्मा, प्रो.रनवीर सिंह, प्रो.मुहम्मद हुसैन, डा.मनीष राठौर, नितिन जौहरी, डीके शर्मा का भी स्वागत किया गया।
संचालन व संयोजन संस्था के अध्यक्ष विनोद राजौरा व राहुल शर्मा ने किया। शशांक तिवारी, चंचल घूता, कविता राजौरा, अंजलि चौधरी और अन्य उपस्थित रहे।