Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Checkup of 487 patients suffering from problems like back pain and knee arthritis was done in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कमर दर्द, घुटने में गठिया जैसी समस्या से पीड़ित 487 मरीजों का हुआ चेकअप. खाटू श्याम मंदिर में श्याम लाड़ला ने लगाया चिकित्सा शिविर
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में रविवार को भक्तो के लिए श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। महाशिविर की शुरुआत खाटू श्याम जी के चित्र के समक्ष ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल और समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने दीप प्रवज्जलित कर की । अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि हर छह माह में एक बार शरीर का परीक्षण होना चाहिए लेकिन भागमभाग भरी जिंदगी में लोग कोई भी जांच नहीं करते नतीजा ये होता है जब बीमारी बड़ा रूप ले लेती है तब उसका पता चलता है। इसी को ध्यान में रहते हुए डायग्नोमित्रा हेल्थ केयर की टीम के सहयोग से शिविर लगाया गया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि हड्डी रोग की समस्या अनियमित जीवन शैली और उठने-बैठने व सोने के गलत तरीके से होती है। शिविर में सर्वाधिक मरीज़ कमर के दर्द, कूल्हे, घुटने में गठिया, चलते या खड़े होते समय शरीर में कमजोरी, जोड़ो में अकड़न जैसी समस्या से पीड़ित दिखे। स्वास्थ्य शिविर में समिति ने 487 मरीजों के नि:शुल्क शिविर में कैल्शियम, कॉलस्ट्रॉल, थायराइड, मधुमेह, हिमोग्लोबिन आदि के परीक्षण किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष प्रांशु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, सोनेंद्र चौहान, अजय गोला, विनय अग्रवाल, जितेंद्र गोला, दीपक अग्रवाल, एड. सचिन गर्ग, शुभम गोयल, हितेश गोला आदि मौजूद रहे।