Agra News: Children from 6 months to 7 years showed their talent in Baby Show in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हुआ बेबी शो. 6 महीने से लेकर 7 साल तक के बच्चों ने दिखाया हुनर. स्टॉल्स भी लगाईं और बच्चों के बैंड ने किया परफार्म
आगरा की संस्था ‘किस्से आगरा से’ eventriceventsagra ने कंगारू किड्स के साथ मिलकर एक बेबी शो का अयोजन किया. संयोजिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि बेबी शो में 6 महीने से लेकर 7 साल के बच्चों ने पार्ट लिया. छोटे—छोटे बच्चों के हुनर ने सभी को हैरान कर दिया. दिल्ली गेट स्थित Kangaroo kids सब सुविधाओं से संपन्न pre-school है. यह देबाशीष सरकार और अंशिका सरकार ने स्थापित किया है. इस दौरान यहां स्टॉल्स भी लगाई गईं जिसमें एकता गोयल ने चॉकलेट की तो स्मृति ने हैंड/फूट प्रिंट तथा वेदांत शर्मा की गेम्स की स्टॉल्स खास थीं.
“constlation” नाम के बच्चों के बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसमें ड्रम पर सुभाशीष सरकार, गिटार पर कयान ओबरॉय, वोकल पर गुरवानी खेरा, कीबोर्ड पर के Nyneishia singh, वोकल पर मेहर कौर आहुजा, कीबोर्ड पर लायशा मंगनानी तथा वेाकल पर ईशा सरकार रहीं.