Agra News: Children gave wonderful presentations in front of CM Yogi in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सीएम योगी के सामने बच्चों ने दीं अद्भुत प्रस्तुतियां. साहित्यकार एवं कवि श्री विश्वेशर दयाल जी के गीतों पर बांधा समां
आगरा में आज सीएम योगी आदित्यनाथ तारघर मैदान में आए. वे यहां प्रबुद्धजन सम्मलेन को संबोधित किया तो वहीं आगरा के लिए 487 करोड़ के 88 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने आगरा के बच्चों ने भी कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और समां बांध दिया. इनमें श्री अरविंद शिक्षण संस्थान के अलावा कई स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल रहे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री अरविंद शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किए गए, जिसमें साहित्यकार एवं कवि श्री विश्वेवर दयाल जी के गीत सत्य धर्म चमको भारत मे और आवो सब मिल प्रभु गुन गाएं की शानदार प्रस्तुति की गई. इस मौके पर पवित्रा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, आरती हरिप्रसाद, तरुछाया सक्सेना, अनिल कुमार आदि थे.