आगरालीक्स…ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर बच्चों को मिला क्रिसमस सरप्राइज. अचानक सामने आया सांता क्लॉज. बच्चों और यात्रियों को बांटी चॉकलेट्स
आगरा मेट्रो ने क्रिसमस का त्यौहार जोश और उत्साह के साथ मनाया। सांता क्लॉज ने यात्रियों को कैंडी और टॉफियां देकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी। सांता क्लॉज ने आगरा के सभी मेट्रो स्टेशनों पर अथवा चलती मेट्रो में भी बच्चों को चॉकलेट्स बाटी। ताज महल मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। यहाँ युवा और युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसी तरह वर्ष के समापन समारोह को और भी मजेदार बनाने के लिए 1 जनवरी 2025 को आगरा मेट्रो ताज महल मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस का आयोजन करने जा रही है। म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस ‘रॉकशटर बैंड’ द्वारा दी जाएगी। यह म्यूजिक बैंड परफॉरमेंस दिन का मुख्य आकर्षण होगा और यात्री मेट्रो स्टेशन पर इसका आनंद ले सकेंगे।