आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुआ आयोजन..लक्षण व बचाव की दी जानकारी
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुष्पा सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में St. Clare’s Sr. Sec. School में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रधानाचार्य, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 2,486 छात्रों ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। आयोजन का उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था, बल्कि युवाओं को इस विषय पर जागरूक करना भी था, ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश फैला सकें।
विद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था, और इस सफल आयोजन के लिए पुष्पा सेवा फाउंडेशन की सराहना की गई।