आगरालीक्स…जाम से जूझ रहा शहर. चौराहों पर भयंकर जाम. सुल्तानगंज की पुलिया पर एक घंटे से लगा है जाम…वाहनों का शोर. इन रास्तों पर अभी न जाएं तो बेहतर
आगरा में इस समय लगभग हर चौराहे पर जाम लगा हुआ है. सबसे बुरा हाल सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा का है. हमारे सिटीजन जर्नलिस्ट द्वारा भेजे गए फोटोज और दी गई जानकारी में बताया गया है कि यहां लगभग एक घंटे से जाम लगा हुआ है. चारों ओर वाहनों का शोर हो रहा है. यही हाल अन्य चौराहों का भी है. इनमें सिकंदरा, भगवान टाकीज, बोदला, एमजी रोड, बिजलीघर, सदर, जगदीशपुरा, शाहगंज आदि का है. यहां से भी जाम की खबरें आ रही हैं. शाहगंज में तो निकलना तक मुश्किल हो रहा है.
शादियों के कारण भी जाम
आगरा में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादियों के कारण भी चौराहों तथा अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. बारात आदि निकलने के कारण यहां वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.