आगरालीक्स ….आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य के कार्यालय में दो डाॅक्टर भिड़े, गाली गलौज के बाद डंडा लेकर दौड़ाया, जानें पूरा मामला।
आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज में चार दिन पहले आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के एक सीनियर डाॅक्टर ने युवा कार्डियोलाॅजिस्ट के पास मरीज को जांच कराने के लिए पहुंचा। उनके पास पहले से ही मरीज जांच कराने के लिए बैठे हुए थे, उन्होंने सीनियर डाॅक्टर द्वारा भेजे गए मरीज को नहीं देखा इस पर मामला बढ़ता चला गया, सीनियर डाॅक्टर ने कार्डियोलाॅजिस्ट को प्राचार्य कार्यालय में बुला लिया।
गाली गलौज करने के बाद डंडा लेकर दौड़े
प्राचार्य कार्यालय में सीनियर डाॅक्टर और युवा कार्डियोलाॅजिस्ट के बीच विवाद बढ़ता चला गया, गाली गलौज होने लगी, साथी डाॅक्टर और कर्मचारी दोनों डाॅक्टरों के बीच गाली गलौज होती देख सकपका गए। इसी बीच एक डाॅक्अर प्राचार्य कार्यालय से बाहर आए और गार्ड के साथ से डंडा लेकर दूसरे डाॅक्टर को मारने के लिए पहुंच गए। साथी डाॅक्टरों ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद से चर्चा है कि युवा डाॅक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी युवा डाॅक्टर छुटटी पर हैं, प्राचार्य डाॅ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि दोनों डाॅक्टरों के बीच गलतफहमी के कारण विवाद हो गया था, दोनों को शांत करा दिया गया। निजी कारणों से डाॅक्टर छुटटी पर गए हैं।