आगरालीक्स …आगरा के वीआईपी रोड पर भैंसों को पकड़ कर ले जा रहे नगर निगम कर्मचारी और डेयरी संचालकों के बीच चले लाठी डंडे। पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई।
जी 20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में हो रहा है। दिल्ली से बड़ी संख्या में शिखर सम्मेलन में शामिल के लिए आ रहे कई देशों के मेहमान आगरा भी घूमने आएंगे। इसके लिए तेयारी चल रही है। बुधवार को जी 20 मार्ग खेरिया मोड पर नगर निगम की टीम पहुंच गई। यहां खाली जगह पर बड़ी संख्या में भैंस बंधी हुई थी, टीम ने भैंसों को गाड़ियों की तरफ ले जाना शुरू किया। डेयरी संचालकों के विरोध करने पर मारपीट होने लगी।
बीच रास्ते चले लाठी डंडे
खेरिया मोड़ से गाड़ियों में भैंसों को लेकर जा रहे नगर निगम कर्मचारियों को डेयरी संचालकों ने रोक दिया। नगर निगम के कर्मचारी लाठी डंडे लेकर आए गए, दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले।
पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार का कहना है कि पुलिस को साथ लेकर दोबारा कार्रवाई की जा रही है, जिस मार्ग से मेहमान आने हैं वहां भैंस न आए। इसके लिए कई बार चेतावनी दी गई लेकिन डेयरी संचालक मान नहीं रहे हैं।