Agra News: Class 10th girl student turns out to be Corona positive in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कक्षा 10वीं की छात्रा निकली कोरोना पॉजिटिव. शहर के पॉश एरिया में रहने वाली है छात्रा. जानिए अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या
आगरा में अब रोजाना कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. शहर की पॉश कोलोनियों से ये संक्रमित सबसे अधिक पाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों के संपर्क में आने वालों के भी सैंपल ले रहा है और उन्हें टेस्ट के लिए भेज रहा है. अब आगरा में एक 10वीं की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. शहर के खंदारी में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा शहर के एक बड़े स्कूल में पढ़ती है. बताया जाता है कि इसे कुछ दिन से सर्दी जुकाम की शिकायत थी, जब इसकी जांच कराई गई तो यह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए हैं.

आगरा में हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं और यह संख्या हर दिन बढ़ रही है. शनिवार को भी आगरा में दो कोरोना संक्रमित मिले थे. आज के दिन तक आगरा में 11 कोरोना संक्रमित हैं. शासन द्वारा लगातार जिलों में मिल रहे कोरोना केसेस पर ध्यान देने को कहा जा रहा है.