Agra News: Two taxi drivers arrested for cheating Japanese tourists…#agranews
आगरालीक्स…जापानी पर्यटक को दिल्ली से आगरा 25 हजार रुपये में लाने वाला टैक्सी चालक अरेस्ट. 10 दिन में तीन जापानी पर्यटकों के साथ की थी ठगी
दिल्ली से आगरा टैक्सी में 25 हजार रुपये में जापानी पर्यटक को लाने वाले टैक्सी चालक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इस टैक्सी चालक के साथ एक अन्य टैक्सी चालक को भी अरेस्ट किया है. दोनों ने 10 दिन के अंदर 3 जापानी पर्यटकों को अपना शिकार बनाया और सभी के साथ ठगी की. इसमें इनके साथ एजेंसी के लपके भी शामिल रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पकड़े गए टैक्सी चालक का नाम अहमद अली और इसके साथी का नाम लतीफ खान है. दोनेां चालक गुरुग्राम के रहने वाले बताए गए हैं. ये लोग पर्यटकों को दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लपक लेते थे और फिर इन्हें ट्रेवल एजेंसी लाते थे. यहां जापानी पर्यटकों से इन्हें मनमाने दामों में टैक्सी बुक कराकर आगरा भेजते थे. अहमद अली ने जापानी पर्यटक से दिल्ली से आगरा टैक्सी का किराया 25 हजार रुपये वसूला था तो वहीं लतीफ खान ने धमकी देकर पर्यटकों को ठगा था.