आगरालीक्स…आगरा में कल आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ. आगरा मेट्रों का स्थलीय निरीक्षण के साथ इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग. जानिए सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा में आ रहे हैं. इनके आगरा आगमन को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. वे यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से सीधे कमिश्नरी चौराहा पर जाएंगे. यहां आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूकता रैली का झंडा दिखाकर शुभारंभ करेंगे.

यहां करीब दस मिनट के बाद सीएम योगी कमिश्नरी चौराहा स्थित ही मेट्रो डिपो जाएंगे. यहां मेट्रो रेल परियोजना को लेकर स्थलीय निरीक्षण, मेट्रो ट्रेन का डिजिटल अनावरण एवं पौधरोपण करेंगे. दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वह फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में चल रहे भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में करीब एक घ्ज्ञंटा तक रूकने के बाद सीएम योगी यहां से सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.