Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
Agra News : CM Yogi Mathura & Agra Visit, Full Detail#Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) .आगरा में आज सीएम योगी आएंगे, यहां से मथुरा जाएंगे और कल आगरा में रहेंगे। बरसाना में रोपवे यानी उड़नखटोला सेवा का शुभारंभ करेंगे. ( Agra News : CM Yogi Mathura & Agra Visit, Full Detail)
ये है पूरा कार्यक्रम
आज शाम को सवा पांच बजे सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वाा दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे. मथुना में वे नवनिर्मित पांचजन्य प्रेक्षागृह का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुंबई के कलाकरों द्वारा यशोदा—कृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें हेमामालिनी कान्हा की मां बनेंगी. रविवार शाम छह बजे से प्रेक्षागृह में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने पर 11 शंखों का वादन किया जाएगा. इसके अलावा सीएम योगी द्वारा मथुरा—वृंदावन ब्रज के विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. बरसाना में नवनिर्मित उड़नखटोला सेवा का भी सीएम योगी शुभारंभ करेंगे.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जा सकते हैं सीएम योगी
रविवार को सीएम योगी मथुरा में ही रहेंगे. अगले दिन जन्माष्टमी पर सीएम योगी के श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने की संभावना है. यहां वे भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करेंगे.
आगरा में जन्माष्टमी वाले दिन पहुंचेंगे
26 अगस्त यानी कल सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक सीएम योगी मथुरा में ही रहेंगे. इसके बाद वे मथुरा से 10 बजकर 55 मिनट पर आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वे कार द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर पहुंचेंगे. यहां वह राष्ट्रीवर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 11 बजकर 50 मिनट पर सीएम योगी ताजमहल मेट्रो स्टेशन से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 12 बजकर 10 मिनट पर यहां से अमौसी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.