Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Cath Lab in SNMC, Agra: Angiography & Rs 1600#Agra
आगरालीक्स..( Agra News ) अच्छी खबर, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एंजियोग्राफी 1600 रुपये और हार्ट सर्जरी 8000 रुपये में होगी। ह्रदय रोग विशेषज्ञ की फीस 50 रुपये। ( Cath Lab in SNMC, Agra: Angiography & Rs 1600)
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ रुपये की लागत से सुपरस्पेशियलिटी विंग बनी है, इसमें पांच आपरेशन थिएटर हैं और 200 बेड हैं। सुपरस्पेशियलिटी विंग के लिए नीदरलैंड से 12 करोड़ रुपये से कैथलैब खरीदी गई है। कैथ लैब से एंजियोग्राफी की जाती है। कैथ लैब एसएन में आ चुकी है, इसे सुपरस्पेशियलिटी विंग में इंस्टॉल किया जा रहा है।
1600 रुपये में होगी एंजियोग्राफी
कैथ लैब इंस्टॉल होने के बाद सुपरस्पेशियलिटी विंग में एंजियोग्राफी की सुविधा शुरू हो जाएगी। केजीएमयू, लखनऊ के बराबर चार्ज लिए जाएंगे। इस तरह एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग में एंजियोग्राफी कराने पर 1600 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। प्राइवेट हॉस्पिटल में एंजियोग्राफी 10 से 15 हजार में की जाती है। इसी तरह से एंजियोप्लास्टी का चार्ज 3300 रुपये होगा, स्टेंट लागत मूल्य पर मिलेगा। सिंगल स्टेंट की कीमत सात हजार से 35 हजार रुपये तक है। 40 से 50 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी हो जाएगी, जबकि निजी हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी 1 से 1.50 लाख रुपये में की जा रही है।
आठ हजार रुपये में हार्ट सर्जरी
एसएन में हार्ट सर्जरी भी आठ हजार रुपये में होगी, यही सर्जरी प्राइवेट हॉस्पिटल में 1.50 लाख से दो लाख रुपये में की जा रही है। ह्रदय रोगियों जिनके ज्यादा ब्लॉकेज है, उनकी हार्ट सर्जरी की जाती है। वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी 8500 रुपये में होगी।
सितंबर में शुरू हो जाएगी सुविधा
एसएन मेडिकल कॉलेज की सुपरस्पेशियलिटी विंग में सितंबर से एंजियोग्राफी के साथ ही एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू हो सकती है। एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि कैथ लैब इंस्टॉल होने के साथ ही एंजियोग्राफी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
50 रुपये में परामर्श
निजी क्लीनिक पर सुपरस्पेशियलिस्ट 800 से एक हजार रुपये है। जबकि सुपरस्पेशियलिटी विंग की ओपीडी में सुपरस्पेशियलिस्ट 50 रुपये में मरीजों को परामर्श दे रहे हैं।