आगरालीक्स…मथुरा में सीएम योगी बोले—पहले होली पर फूहड़ गाने बजते थे लेकिन इस बार एक ही गाना बज रहा है—जो राम को लाए हैं…10 सालों में बदला भारत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अभियान ब्रज की नगरी मथुरा से शुरू कर दिया है. मथुरा में दूसरे फेज यानी 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं. ऐसे में सीएम योगी ने कान्हा की नगरी से इस अभियान की शुरुआत की और जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि होली पर हम एक गाना सुनते आ रहे हैं, होली खेलें रघुवीरा….पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में इस बार भगवान राम ने होली खेली. मथुरा-वृंदावन की कुंजगलियां भी इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में लोगों ने बदलने भारत का रूप देखा है. विश्व में भारत ने मजबूती से अपनी साख जमाई है. उन्होंने कहा कि मैं चिंतित रहता था कि हमारे पर्व और त्योहारों को कितना फूहड़ बनाने का प्रयास हो रहा है, कितने फूहड़ गाने बजते थे. लेकिन इस बार होली पर हर जगह एक ही गाना बज रहा था ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएमयोगी ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर में उग्रवाद था. जम्मू कश्मीर में पत्थरबाज थे लेकिन 2014 के बाद मोदी सरकार के नेतृत्व में शांति बहाल हुई है. अब वहां पत्थरबाज गायब हो गए हैं और हमारे सैनिक पत्थरबाजों से घायल नहीं होते. सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले योजनाएं जाति और धर्म के चेहरे के अनुसार बनाई जाती थीं मोदी सरकार ने नागरिकों की संतुष्टि को अपनी जीत का आधार बनाया है जाति मजहब को नहीं.
सीएम योगी ने कांग्रेस को फैमिली फर्स्ट पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है, जबकि नरेंद्र मोदी के लिए नेशन फर्स्ट हे. नरेंद्र मोदी के राज में रामराज, सबका साथ सबका विकास हुआ है. माफियाराज की समाप्ति के कार्य हो रहे हैं.