Agra News: Cold may show its effect in Agra from 29th November, fog will also prevail…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इस दिन से पड़ना शुरू हो सकती है कड़ाके की ठंड. मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान और जानें आज कितना रहा तापमान
यूं तो नवंबर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है लेकिन आगरा में अभी तक कड़ाके की ठंड महसूस नहीं हुई है. दिन में निकल रही धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी हुई है. सुबह और रात के समय ठंड महसूस हो रही है. दिन के समय में अभी भी पंखे चल रहे हैं. लेकिन यह कुछ ही दिन की बात है क्योंकि आईएमडी ने आगरा में कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है.
आईएमडी के अनुसार 29 नवंबर से आगरा में ठंड अपना प्रभाव बढ़ाएगी. सुबह और रात के समय कोहरा छा सकता है और दोपहर के समय में भी कड़ाके की ठंड महसूस होगी. तापमान में भारी कमी आएगी और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तामपान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 25/11/24) 27.8
Departure from Normal(oC) 0.2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 25/11/24) 13.4
Departure from Normal(oC) 1.6