Agra News: Lawyers created ruckus due to advocate’s death, will be on strike tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत पर आक्रोश में वकील. कोर्ट परिसर के गेट पर की तालाबंदी. कल नहीं करेंगे काम. कहा—हत्याकांड के दोषी पुलिसकर्मियों की हो गिरफ्तारी
अधिवक्ता सुनील शर्मा हत्याकांड को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच द्वारा हत्यारे पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार आन्दोलन किया जा रहा है. एक दिन पहले जनमंच अध्यक्ष चौ. अजय सिंह ने घोषणा की थी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी 24 घंटे में नही हुई तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा, जिसके चलते आज जनमंच के आहृवान पर सुबह से अधिवक्ता डकैती कोर्ट के सामने जुटने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये सिविल कोर्ट परिसर आगरा में जुलूस निकाला गया तथा जुलूस गेट नंबर 1 पर पहुंचा जहां तालाबंदी की गई.
अधिवक्ताओं ने यहां एक सभा की जिसका संचालन वीरेन्द्र फौजदार द्वारा किया गया. अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ. अजय सिंह, ग्रेटर आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह भैया, आगरा एडवोकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष लोचन चौधरी, अधिवक्ता सहयोग समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा, आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार ने संयुक्त रूप से की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुनील हत्याकांड के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी तक आन्दोलन जारी रहेगा तथा सुनील शर्मा के परिजनो को एक करोड़ रूपये की धनराशि दी जाये तथा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाये.
इन मांगो को लेकर एसीएम प्रथम को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संम्बोधित कर सौंपा गया. साथ ही साथ घोषणा की कि आन्दोलन की अग्रिम प्रभावी रणनीति मंगलवार 5 मार्च को आगरा बार एसोसियेशन के पार्क में बैठक कर बनायी जायेगी तथा कल अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. हडताल जारी रहेगी. इस अवसर पर अधिवक्ता सहयोग समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा, आगरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार ने संयुक्त रूप से की संचालन वीरेन्द्र फौजदार ने किया।
सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यप्रकाश शर्मा, सत्येन्द्र कुमार यादव, नवल सिंह सिनसिन बार, इदेश कुमार यादव, पवन गुप्ता, उदयवीर सिंह, फूल सिंह चौहान, अनिल तिवारी, रामप्रकाश शर्मा, अनिताब शर्मा, निर्भय गुप्ता बंगाली शर्मा, दिलीप फौजदार, राजवीर सिंह यादव, चौ० हरदयाल सिंह, चन्द्रभान सिंह निर्मल, अशोक कुमार दीक्षित, शिव कुमार सैनी, विक्रम सिंह राणा, अमर सिंह कमल, सुरेन्द्र कुमार त्यागी, महेश बघेल, शिवराम सिंह चौहान, फूलचन्द, राजेन्द्र सिकरवार, अधर शर्मा, अखिलेश यादव, लक्ष्मी लवानिया, सरोज यादव, हरजीत अरोडा, लोकेश चौधरी, आदि उपस्थित रहे।