आगरालीक्स…आगरा में लगे दीपावली महोत्सव मेला में हुई रंगारंग प्रस्तुतितां. भारतीय संस्कृति की दिखी झलक. लोगों ने झूलों और सर्कस का जमकर उठाया लुत्फ
आगरा जय मां कैला एम्यूजमेंट ग्वालियर द्वारा आयोजित 40दिवसीय दीपावली मेले के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय लोक नृत्य छाप दिखाई दी बच्चो और युवाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वही मेले में आए स्थानीय नागरिकों ने झूलो और सर्कस का जमकर लुत्फ उठाया। राष्ट्रीय कला संगम एकेडमी और श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जय मां कैला एमयूजमेंट के पंकज भदौरिया द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इसके उपरांत प्रियांशी ने गणेश वंदना पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/11/1-7.jpg)
सांस्कृतिक मंच से आराध्या शर्मा,काजल शर्मा,जानवी अग्रवाल,परी शर्मा,अनन्या सिंह,दीपमाला शर्मा ने जहां नृत्य की विभिन्न विधायो का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया वही देशभक्ति गीत की पैरोडी पर नन्हे कलाकार कृष्णा ने सबको खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। संदीप राजपूत और जीतू राजपूत के हिप हॉप डांस ने सबको प्रभावित किया वहीं समृद्धि द्वारा किये गए महाराष्ट्र के लोक नृत्य लावणी ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान अंकित द्वारा मंच से गाये गाने पल पल दिल के पास और आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर सबको थिरकने को मजबूर कर दिया।
मंच से सभी अतिथियों का पटका पहनाकर और मोमेंटो देकर समानित किया गया।इस कार्यक्रम में पवन समाधिया,सोमा सिंह, अनुपम चौहान, राखी शर्मा, रेखा साहनी,मदन गुप्ता, शैली कपूर,अवधेश उपाध्याय,सूरज आदि को जै कैला मां एम्यूजमेंट के पंकज सिंह एवं डॉ मदन मोहन शर्मा और भावना जादौन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभी ने मेले में लगे झूलो का आनन्द लिया । जहां महिलाएं स्टालों पर खरीदारी करती दिखाई दी वहीं बच्चे और बड़े सर्कस में करतबो का आनन्द लेते दिखाई दिए।