Agra News : complaint of cheating against Former Minister & his son in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा के पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और उनके बेटे संजीव पाल सिंह पर महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, कोर्ट ने 10 फरवरी तक थाना लोहामंडी प्रभारी को आख्या उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के शांति अपार्टमेंट, तेज नगर कमला नगर निवासी मीना अग्रवाल ने कोर्ट में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और उनके बेटे संजीव पाल सिंह के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें आरोप लगाए हैं कि पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने समाजवादी सहकारी समिति ज्योति नगर, कलवारी में 200 वर्ग गज का प्लॉट दिखाया, प्लॉट की कीमत 16 लाख रुपये बताई, कहा कि दो साल बाद प्लॉट की कीमत 50 लाख रुपये हो जाएगी।
22 लाख रुपये लिए लेकिन प्लाट नहीं दिया
आरोप है कि 27 फरवरी 2015 को छह लाख रुपये चेक और 16 लाख रुपये नगद दिए, 27 मई 2015 को तहसील सदर में प्लॉट का बैनामा किया गया, छह महीने बाद कब्जा मांगा गया तो दूसरा प्लॉट देने की बात कही, आरोप है कि 21 अक्टूबर 2015 को तीसरा प्लॉट दिखा दिया और कहा कि यह प्लॉट तुम्हारा है। 26 मार्च 2022 को वह प्लॉट पर गए तो वहां निर्माण कार्य चल रहा था, पूर्व मंत्री और उनके बेटे से पूछा गया तो उन्होंने टाल दिया।
जांच आख्या देने के निर्देश
इस मामले में मीना अग्रवाल के अधिवक्ता नवीन कुमार वर्मा के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया, कोर्ट ने लोहामंडी थाना प्रभारी को आदेश दिए हैं कि वह प्रारंभिक जांच कर निष्कर्ष आख्या 10 फरवरी तक कोर्ट में पेश करें।