आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एक बड़ी मिठाई की दुकान से 400 किलो से अधिक खरीदी गई डोडा बर्फी में फंगस, मिठाई को देख डॉक्टरों के भी होश उड़े, टीम ने लिए सैंपल।
आगरा के शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार, शालीमार एन्क्लेव, कमला नगर से मिठाई का 425 किलोग्राम का आर्डर दिया गया। श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार से डोडा बर्फी सप्लाई की गई। दीपावली पर मिठाई शांति मांगलिक ग्रुप द्वारा हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों के साथ ही कर्मचारियों को वितरित कर दी। मिठाई को घर ले जाने के बाद जब उसे खोला तो डोडा बर्फी में फंगस लगी हुई थी। एक के बाद एक कई कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की। ( Agra News : Complaint of Fungus in Doda Burfi supply from Misthan Bhandar in Agra #Agra )
मिठाई ना खाने की अपील
शांति मांगलिक हॉस्पिटल के मैनेजर घमंडी सिंह का कहना है कि डोडा बर्फी में फंगस होने की शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर, कर्मचारियों से संपर्क कर मिठाई ना खाने की अपील की गई। कर्मचारियों से मिठाई वापस मंगा ली गई जिससे कोई उसे ना खाए और इसकी शिकायत भी की गई।
मिठाई विक्रेता बोले तीन दिन में करनी थी इस्तेमाल, लिए गए सैंपल
श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार के पवन गुप्ता का मीडिया से कहना है कि 27 अक्टूबर को मिठाई सप्लाई की गई थी, तीन दिन में मिठाई इस्तेमाल की जानी थी। डिब्बे पर भी यह लिखा हुआ था, 31 अक्टूबर को सूचना दी गई कि मिठाई में फंगस से, उसे वापस करने के लिए कह दिया गया, अभी भुगतान भी नहीं हुआ है। वहीं, शांति मांगलिक ग्रुप के द्वारा इसकी शिकायत एफएसडीए के अधिकारियों से भी की गई, मिठाई के डिब्बे भी भेजे गए। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी का कहना है कि जो डिब्बे शांति मांगलिक की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं उनके नमूने लिए जाएंगे। टीम जांच भी करेगी।