आगरालीक्स ..Agra News .आगरा में फ्री ओ” लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के आवेदन के लिए खोला गया पोर्टल। ( Agra News : Computer O Level & CCC Free training programme)
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने पिछड़े वर्ग के ऐसे समस्त बेरोजगार युवक, युवतियों को अवगत कराया है कि जो निशुल्क “ओ” लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत प्रथम चरण में आवेदन नहीं कर सकें है। “ओ” लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में आवेदन पत्र स्वीकार करने की तिथि दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 निर्धारित करते हुये पोर्टल पुनः खोला गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में निःशुल्क ओ लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये अर्ह अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० की वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in अथवा http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द, साईबर कैफे, निजी इण्टरनेट द्वारा स्वयं ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन करते हुये आवेदन पत्र की प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों, विवरणों (आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेखों) को संलग्न करते हुये उसकी हार्डकापी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आगरा पता: भवन संख्या 760 सेक्टर-14 आवास विकास कालौनी, (नियर करकुंज चौराहा), सिकन्दरा में दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 की सायं 5:00 बजे तक जमा किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा। उक्त योजना से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश,समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित है। आवेदन से पूर्व उसका अध्ययन अवश्य कर लें।