आगरालीक्स…. आगरा में शादीशुदा महिला ने अपने बहन की शादी के लिए मैरिज वेबसाइट की मदद से युवक देखा, वह खुद युवक से प्यार कर बैठी, लेकिन सुखद अंत हुआ।
आगरा की शादीशुदा युवती पति से विवाद होने के बाद अपने मायके में रह रही थी, उसकी छोटी बहन की शादी नहीं हुई। परिवार वाले रिश्ता देख रहे थे, युवती ने अपनी छोटी बहन के रिश्ते के लिए एक मैरिज वेबसाइट की मदद ली, उसे एक युवक अपनी छोटी बहन के लिए पसंद आ गया। युवती ने युवक का मोबाइल नंबर लेकर बात करना शुरू कर दिया।
शादीशुदा युवती कर बैठी प्यार
लंबी लंबी बातें होने लगी, अपने पति से गुस्सा होकर मायके आ गई युवती को अपनी छोटी बहन के लिए देखे युवक से प्यार हो गया। मामला आगे बढ़ा तो युवक ने बता दिया कि वह भी शादीशुदा है। इससे युवती डिप्रेशन में आ गई, उसे लगा कि अब जिंदगी में कुछ नहीं बचा है।
काउंसिलिंग के बाद पति के साथ गई पत्नी
डिप्रेशन में आई युवती आशा ज्योति केंद्र काउंसिलिंग के लिए पहुंची। यहां उसके पति को भी बुलाया गया। काउंसिलिंग की गई, पति ने भी समझाया कि पुरानी बातों को भूल जाए और नई जिंदगी शुरू करे। इसके बाद युवती अपने पति के साथ चली गई, अब परिवार में पति पत्नी अपने बच्चों के साथ अच्छी तरह से रह रहे हैं।