आगरालीक्स…आगरा कॉलेज प्राचार्य मामले में नया मोड़, प्रो. सीके गौतम की जगह अब…
आगरा कॉलेज के प्राचार्य मामले में नया मोड़ आ गया है. आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. उनकी जगह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सीएके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया था. इसके बाद से आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. प्राचार्य पद का चार्ज लेने पर भी विवाद हुआ था. इस मामले में प्रो. अनुराग शुक्ला इलाहाबाद हाईकोर्ट चले गए थे. कोर्ट ने इस मामले में उन्हें बड़ी राहत दी है. पूर्व प्राचार्य अनुराग शुक्ला के पक्ष में आदेश देते हुए राज्य सरकार के आदेश को स्टे कर दिया है. साथ ही प्रो. अनुराग शुक्ला को ही प्राचार्य पद पर कार्यरत रहने के आदेश दिए हैं.
13 फरवरी को किया गया था निलंबित
आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अनुराग शुक्ला को 13 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था. इनके स्थान पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष सीके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया. शासन के इस आदेश आने के बाद प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सीके गौतम को आगरा कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार सौंपा था. प्रो. अनुराग शुक्ला पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं जिसकी जांच चल रही है. जांच होने तक इन्हें पद से हटा दिया गया था.