आगरालीक्स…आगरा में गायों के लिए लगाए गए छप्पन भोग. भारत विकास परिषद संकल्प की ओर से की गई गायों की पूजा
गौ का धार्मिक, सामाजिक व आर्थिक महत्व हमारे देश में ऐतिहासिक काल से ही रहा है। ब्रज क्षेत्र में तो गौ के प्रति सम्मान व स्नेह विशिष्ट रूप में है। विधायक श्री पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने यह विचार भारत विकास परिषद संकल्प द्वारा बल्केश्वर स्थित गौशाला में आयोजित “गौ माता पूजन एवं छप्पन भोग” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ब्रज वासियों का जितना भावनात्मक जुड़ाव श्री कृष्ण से है उतना ही गौ माता से भी है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि परखम (फरह) स्थित गौ अनुसंधान संस्थान के मंत्री श्री हरिशंकर शर्मा जी ने कहा कि गौ सेवा हमारी सामाजिक व धार्मिक परम्परा है। स्वयं को, अपने परिवार को, विशेषतः बच्चों को इस परम्परा से जोड़े रखना हमारा कर्तव्य है। समाज में ऐसे श्रेष्ठ संस्कारों के संवर्द्धन में भारत विकास परिषद की सतत सक्रियता सराहनीय है।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद “संकल्प” शाखा द्वारा प्रतिमाह की जाने वाली गौ सेवा के वार्षिक कार्यक्रम के रूप में रविवार, 16 फरवरी को श्रीकृष्ण गौशाला बल्केश्वर में “गौ माता पूजन एवं गौ माता के छप्पन भोग” का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विधिवत गौ पूजन के पश्चात गाय द्वारा खाए जाने वाले 56 प्रकार के भोज्य पदार्थ, जिनमें विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां व फल, विभिन्न प्रकार की दालें, सूखे मेवे, गुड़, पेठा, खल-भूसा व चुनि के साथ ही परिषद के प्रत्येक सदस्य परिवार से गौ-ग्रास के रूप में आई ताजी रोटियों का भोजन गौशाला की सैकड़ों गायों को कराया गया।
इस अवसर पर संकल्प के संरक्षक एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि गौ माता में समस्त देवों का वास होता है और साथ ही गाय से प्राप्त होने वाले सभी पदार्थ मानव जीवन के लिए श्रेष्ठतम अमृत समान होते हैं। गौ सेवा का भाव हमें इस लोक और परलोक दोनों में लाभ देता है। प्रांतीय संरक्षक डॉ कैलाश सारस्वत ने कहा की गौ सेवा धार्मिकता के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव प्रमोद सिंघल व हरि नारायण चतुर्वेदी, प्रांतीय संरक्षक विनय सिंघल, प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल ने भी विचार व्यक्त किए।