Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Crime branch in search of youth who cheated 4 women in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 4 हाईप्रोफाइल महिलाओं को जाल में फंसाया. पहले की एफबी पर दोस्ती और फिर कर दिया ये काम…मुकदमा दर्ज. युवक की तलाश में पुलिस
आगरा में फेसबुक पर दोस्ती कर चार हाईप्रोफाइल फैमिली की महिलाओं को अपने जाल में फंसाने और धोखाधड़ी करने वाले युवक की तलाश में पुलिस है. युवक के खिलाफ चार महिलाओं ने शिकायत की थी. आरोपी के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया और क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. पुलिस ने रविवार को आरोपी के घर पर कुर्की से पहले का नोटिस चिपकाया है और उसकी तलाश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
आरोपी एटा रोड टूंडला का रहने वाला मोहित है. पिछले साल अक्टूबर में उसके खिलाफ चार महिलाओं ने शिकायत की थी. इनमें दो महिलाएं दिल्ली तो एक रतलाम की रहने वाली है. एक युवती की तहरीर पर थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया. युवती के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, धन हड़पने, दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी मोहित शर्मा की भगवान बिल्डिंग नाम से दुकान है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने उसके घर पर कुर्की का नोटिस लगाया है अगर एक महीने में वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो कुर्की की जाएगी. वहीं पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी अलग—अलग नाम से फेसबुक पर एकाउंट बनाया था. पहले वो दोस्ती करता था और फिर अपने जाल में फंसाकर शादी का झांसा देता. खुद को वह गूगल कंपनी का अधिकारी बताकर मिलने के लिए बुलाता और फिर संबंध बनाए. बाद में ब्लैकमेल कर उसने किसी से पांच लाख तो किसी से 15 लाख रुपये तक वसूले हैं.