आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बुजुर्ग पिता के घर पर शिक्षक बेटी ने किया पथराव, पूरी घटना सीसीटीवी में आने के बाद पिता के आरोप पर बेटी पर मुकदमा। ( Agra News : Daughter Pelted stone at father’s house #agra )
आगरा के थाना जगदीशपुरा के शकुंतला नगर के रहने वाले 67 साल के देवी सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की 2015 में शिक्षिका के पद पर नौकरी लग गई, वह वर्तमान में मथुरा में कार्यरत है, बेटी ने लव मैरिज कर ली। उन्हें 2021 में बेटी के लव मैरिज करने की जानकारी हुई। परिजनों ने बेटी से ससुरालीजनों से मिलाने के लिए कहा, इसके बाद से विवाद बढ़ने लगा। आरोप है कि 2021 में बेटी ने उनके साथ मारपीट की।
घर पर फेंकती है पत्थर
बुजुर्ग पिता ने बेटी को संपत्ति से बेदखल कर दिया। आरोप है कि बेटी स्कूटी से आती है, घर पर पत्थर फेंकती है, ज्वलनशील पदार्थ फेंकती है। 27 अक्टूबर की रात को घर पर आई थी और पथराव किया विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी में है, थाना जगदीशपुरा के प्रभारी का मीडिया से कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।