Agra News: DBRAU, Agra odd semester UG exam on OMR and written exam for PG…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में औटा के विरोध के बाद परीक्षाओं को लेकर विवि का बड़ा निर्णय. अब लिखित परीक्षा भी होगी
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर दिसबंर में होनी हैं. विवि शिक्षक संघ (औटा) ने विषम परीक्षाएं लिखित कराने की मांग की थी लेकिन परीक्षा समिति ने ओएमआर पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया. इसके विरोध में औटा ने विवि में प्रदर्शन किया और विवि के परीक्षा कार्य करने से इनकार कर दिया. परीक्षाओं के पेपर भी सेट नहीं किए.इससे विवि के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई. 22 अक्टूबर को विवि का दीक्षांत समारोह है. 24 से 26 अक्टूबर तक नैक का निरीक्षण होना है. इस बीच औटा के विरोध से विवि को बीच का रास्ता देखने के लिए औटा पदाधिकारियों से वार्ता करनी पड़ी. इसके बाद परीक्षाओं को लेकर अहम निर्णय लिए गए हैं.
स्नातक की परीक्षा ओएमआर और परास्नातक की परीक्षा लिखित
विवि के अधिकारी और औटा प्रतिनिधियों के बीच परीक्षाओं को लेकर बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विषम सेमेस्टर की स्नातक की परीक्षा ओएमआर पर ही होंगी लेकिन परास्नातक की परीक्षाएं लिखित कराई जाएंगी. इसके साथ ही सम सेमेस्टर की मई 2025 में होने वाली स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं लिखित ही होंगी. औटा प्रतिनिधियों ने मूल्यांकन सहित परीक्षा कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही परीक्षाओं को लेकर औटा का विरोध खत्म् हो गया है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, औटा अध्यक्ष प्रो. पुष्पेंद्र सिंह और औटा महामंत्री प्रो. संजय मिश्र ने परीक्षा में किए गए बदलाव पर सहमति जताते हुए पत्र जारी किया है.