Agra News: Contractor fined Rs 20,000 for road negligence…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ठेकेदार ने बनाई ऐसी सड़क. एक ही बारिश में उखड़ गई. खुली पोल तो ठेकेदार पर हुआ ये एक्शन…
सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ठेकेदार पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही ठेकेदार को बारिश के बाद निर्माण कार्य को ठीक कराने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है।
हरीपर्वत जोन के वार्ड संख्या 95 में नगर निगम के सामने रेमंडशॉप के पीछे वाली गली में सीसी रोड निर्माण का अवर अभियंता पूनम, क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान आदि ने आज बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ठेकेदार ने सी सी फर्श के उपर प्लास्टर की एक लेयर पृथक से डलवा दी गयी थी। जो उसी दिन बारिश के उपरांत वहां के निवासी एम एम पाठक के घर के सामने क्षतिग्रस्त हो गयी। इसकी शिकायत पार्षद व नगर निगम प्रशासन को की गयी थी।
इस पर अवर अभियंता और पार्षद ने यहां का आज निरीक्षण किया था। निरीक्षण के उपरांत अवर अभियंता ने अपनी रिपोर्ट मुख्य अभियंता को सौंपी थी। इसके बाद उनकी संस्तुति पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर जुर्माना आरोपित किया है।