आगरालीक्स …Agra News : आगरा में डिलीवरी ब्वाय आर्डर बुक करने के बाद उसे कैंसिल कर रास्ते में सामान बदल कर वापस कर रहा था। 4 दिन में कंपनी को 5.39 लाख की लगाई चपत, मुकदमा दर्ज। ( Agra News : Delivery boy dupe Rs 5.39 Lakh by exchange products in Agra #Agra )
इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नगला बूढ़ी के प्रतिनिधि आरके शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर को कावेरी कुंज, कमला नगर के रहने वाले शिवम को डिलीवरी ब्वाय के पद पर रखा था। चार दिन में शिवम ने अलग अलग मोबाइल नंबर से 22 आर्डर दिए।
आर्डर कैंसल कर निकाल लेता था सामान
शिवम आर्डर देने के बाद उसे कैंसल कर देता था। आर्डर कैंसल होने पर उसे गोदाम में जमा किया जाता है। आर्डर के सामान को गोदाम में जमा करने के लिए ले जाते समय उसके सामान को बदल देता था। खराब और टूटा हुआ सामान रख देता था। इस तरह चार दिन में शिवम ने अलग अलग नंबरों से ब्लूटूथ, एयर पॉड सहित कई महंगे उत्पादों के आर्डर दिए और रास्ते में उसे बदल दिया। कंपनी के प्रतिनिधि ने 5.39 लाख रुपये के सामान बदले के आरोप में थाना न्यू आगरा में शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।