Agra News: Demand for direct flights from major metros of the country to Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से केवल पांच शहरों के लिए है डायरेक्ट फ्लाइट. पर्यटन सीजन चल रहा है, इन शहरों से भी आगरा डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की हो रही मांग…
आगरा में इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है. ताजमहल सहित अन्य विश्वदाय स्मारकों को देखने के लिए रोजाना हजारों पर्यटक आगरा पहुंच रहे हैं लेकिन आगरा के होटल कारोबारियों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी पर्यटक आगरा में स्टे नहीं कर रहे हैं. वह डायरेक्ट दिल्ली से ही ट्रेवल एजेंसी के जरिए आगरा में स्मारक घूमने के लिए आते हैं और ताजमहल सहित एक या दो स्मारक घूमने के बाद शाम होने के बाद दिल्ली के लिए वापस हो जाते हैं. कारेाबारियों की मानें तो इसका सबसे बड़ा कारण है आगरा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट न होना है. अगर देश के प्रमुख शहरों से आगरा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा हो तो पर्यटक सीधा आगरा पहुंचेगा और वो यहां पर स्टे भी करेगा और ठीक से घूम भी सकेगा.
आगरा के लिए इस समय 5 डायरेक्ट फ्लाइट
बता दें कि आगरा इस समय केवल पांच महानगरों से ही डायरेक्ट एयरकनेक्ट हैं. इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल और बेंगलुरू है. केवल इन पांच महानगरों के लिए ही आगरा डायरेक्ट फ्लाइट आती हैं और जाती हैं. हाल ही में कई बॉलीवुड कलाकारों को भी आगरा डायरेक्ट फ्लाइट से आता हुआ देखा गया है. कारोबारियों की मानें तो मुंबई से आगरा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है तो पर्यटक दिल्ली नहीं जाते हैं, वो डायरेक्ट आगरा आ रहे हैं, ऐसे ही अन्य महानगरों से हैं. लेकिन अभी ये काफी कम संख्या है. आगरा जब तक देश के और प्रमुख शहरों से डायरेक्ट एयर कनेक्ट नहीं होगा तब तक आगरा के पर्यटन कारोबारियों को हर बार निराशा मिलेगी. उनका मानना है कि अगर दिल्ली से भी डायरेक्ट आगरा के लिए पर्यटकों को फ्लाइट मिलेगी तो वो सीधे आगरा पहुंचना पसंद करेंगे न कि किसी ट्रेवल एजेंसी के जरिए.
इन शहरों के लिए बढ़ रही मांग
देहरादून, अमृतसर, वाराणसी, गोरखपुर, पटना, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, रांची, नागपुर, शिमला, सिक्किम, चेन्नई, गोवा