Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Agra News: Demand for soft drinks increased in the month of March in Agra…#agranews
आगरालीक्स…गन्ने का रस, लस्सी, नींबू और नारियल पानी, अभी से प्यास बुझाने की ऐसी बेताबी मानो ये मार्च नहीं मई हो, तपती गर्मी में शीतल पेय बन रहे सहारा @39 पारा
आगरा में अभी से चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह 10 बजे से ही सिर पर तेज धूप महसूस होने लगती है। प्यास बुझाने के लिए ऐसी बेताबी दिख रही है जैसे ये मार्च नहीं मई का महीना हो। यही कारण है कि शीतल पेर्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर भीड़ नजर आने लगी है।
नारियल पानी इस साल का सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थ बनता प्रतीत हो रहा है क्योंकि इस बार बाजार में इसी की मांग सबसे अधिक है। लोगों ने सर्दियों में भी इसका स्वाद खूब चखा लेकिन गर्मी में इसकी काफी मांग है। यह 40 से 60 रूपये नग की कीमत में उपलब्ध है। वहीं दूसरे नंबर पर गन्ने के रस की डिमांड है। जगह—जगह गन्ने के रस की ठेले नजर आने लगी हैं। वहीं तमाम दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजा ली हैं। वे नींबू, बर्फ, पोदीना और काला नमक मिलाकर गन्ने के रस का स्वाद और अधिक बढ़ा रहे हैं।
गन्ने के रस का एक गिलास साइज के हिसाब से 10 रूपये से शुरू होकर 40 रूपये तक में उपलब्ध है। इधर प्रमुख मिष्ठान प्रतिष्ठानों के साथ ही शहर के गली—मोहल्लों में छोटी दुकानों पर भी लस्सी मिलना शुरू हो गई है। हालांकि दही से बनने वाली लस्सी को भी कई फ्लेवर्स में उतारा गया है। इसकी शुरूआत 40 रूपये से है और लस्सी 80 रूपये प्रति कुल्हड़ तक मिल रही है। ठंडे पेय पदार्थों में इस बार ठंडाई और बादाम मिल्क को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा हर साल की तरह ही कोल्ड डिंक्स का बोलबाला है। हालांकि इस बार लोगों को रूझान देसी की ओर ज्यादा दिख रहा है, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही कोल्ड डिंक्स की डिमांड भी बढ़ने लगती है।