Agra News : Dengue suspected cases increases in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं, डेंगू संदिग्ध कई बच्चों का इलाज चल रहा है। जानें लक्षण।
आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। फतेहाबाद के गांव बंजारा में आधा दर्जन बच्चों की निजी लैब में डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद गांव में सीएचसी से टीम भेजी गई, आधा दर्जन बच्चों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों के डेंगू की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि आगरा में अभी तक 42 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
तेज बुखार और शरीर में दर्द
डेंगू के मरीजों को तेज बुखार आ रहा है। दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं उतर रहा है इसके साथ ही शरीर में दर्द हो रहा है। मगर, डेंगू के मरीजों को दर्द निवारक दवा नहीं लेनी चाहिए। ये दवाएं घातक भी हो सकी हैं।