Agra News: Dental and health checkup of small children of Bachpan Play School in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बचपन प्ले स्कूल के छोटे—छोटे बच्चों का हुआ डेंटल व हेल्थ चेकअप. 280 से अधिक स्टूडेंट्स की जांच हुई..
बचपन प्ले स्कूल और एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल भावना एस्टेट सिकंदरा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डेंटल चेकअप और हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया. इस कैंप पर डेंटल चिकित्सक डॉ. विभा तोमर और डॉ. राहुल यादव, सर्वोदय अस्पताल से पीडियाट्रिक्स डॉ. अरुण दत्त त्यागी उपस्थित रहे.
स्कूल में चिकित्सकों द्वारा मौखिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 280 से अधिक स्टूडेंट्स को उनके ओरल स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से जांच की गई थी. यह छात्रों के लिए एक शिक्षित दिन था क्योंकि डॉक्टरों ने उनहें अच्छे ओरल स्वास्थ्य, ब्रश और टूथपेस्ट के उपयोग और इसके महत्व के बारे में बताया. प्रधानाचार्य दीप्ति चौहान और निदेशक मोहित गर्ग ने चिकित्कसों का आभार जताया.