Agra News : Dr Atul Kulshrestha elected Vice President of Geriatric Society of India #agra
आगरालीक्स ……आगरा के लिए बड़ी उपलब्धि। आगरा के वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ. अतुल कुलश्रेष्ठ बने जेरीएटिक सोसायटी आफ इंडिया के उपाध्यक्ष, सोसायटी बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों पर काम करती है।

10 फीसदी आबादी 60 साल से अधिक
वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ. अतुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि भारत की 10 फीसदी आबादी 60 साल से अधिक है। वहीं, आने वाले 15 सालों में यह संख्या दो गुनी हो जाएगी। 1950 में जीवन प्रत्याशा 35 साल थी जो अब बढ़कर 69 साल हो गई है।
बुजुर्गों की बीमारियां बन रही चुनौती
जेरीएटिक सोसायटी आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष डाॅ. अतुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि भारत में बुजुर्ग एकाकी जीवन जीने लगे हैं, इस उम्र में जीवनशैली से जुड़ी मधुमेह, ह्रदय रोग सहित अन्य बीमारियां हो रही हैं। इन बीमारियों के इलाज के लिए वे अपने बच्चों पर निर्भर हैं, इसलिए भी समस्या आ रही है। ऐसे में जेरीएटिक सोसायटी आफ इंडिया काम कर रही है, बुजुर्गों को बीमारी से बचाया जा सके और इलाज मुहैया करा सकें इस दिशा में काम कर रही है।