Agra News : Phool Bangla & Chappan Bhog on Somvati Amavasya in Shree Kailash temple Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में कल सोमवार को श्री कैलाश मंदिर में गर्भगृह में शिवलिंग पर श्रद्धालु जल नहीं चढ़ा सकेंगे। रात में देवी जागरण और सुबह छप्पन भोग और फूल बंगला।
श्रीकैलाश मंदिर पर पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सोमवती अमावस्या पर विशाल फूल बंगला, छप्पन भोग, देवी जागरण, भगवान शिव की झांकी एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। महंत गौरव गिरि के अनुसार, सोमवार को सुबह पांच बजे से छप्पन भोग और फूल बंगला के दिव्य दर्शन के चलते गर्भगृह में शिवलिंग पर श्रद्धालु जल और पुष्प नहीं चढ़ा सकेंगे। मंदिर के बाहर स्थापित नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकेंगे।
श्री कैलाश मंदिर के कार्यक्रम
छप्पन भोग एवं फूल बंगला के दिव्य दर्शन प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ
दोपहर 3:00 से आयोजन का शुभारंभ
भंडारा एवं प्रसादी वितरण शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 तक
बाबा बर्फानी के दर्शन एवं पूजन शाम 6:00 बजे से आरंभ
रात्रि 8:00 बजे से देवी जागरण पूजन एवं माता का जागरण