Agra News: Divisional Commissioner reviewed the projects under construction, issued orders…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 127 कांशीराम आवास अब लोगों को आवंटित किए जाएंगे. आयुष्मान भारत योजना/गोल्डन कार्ड तेजी से बनाने के आदेश जारी…
मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता के मण्डलीय 37 कार्यक्रमों की प्रगति विवरण, निर्माणाधीन परियोजनाओं का अनुश्रवण/प्रगति समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र ट्रेजरी में रखने तथा सभी जनपदों में इस हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त कर, परीक्षा सकुशल संपन्न करा के उत्तर पत्रक जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में धनौली ड्रैनेज हेतु बनाए जा रहे नाले की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि 2 पोल व ट्रांसफर तथा लाइन शिफ्ट न होने से कार्य में प्रगति नहीं हुई है, लाइन शिफ्ट हेतु 60 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है।
मंडलायुक्त ने इस पर कार्यदाई संस्था सी&डी, यूपी जल निगम, अभियंता से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वे के समय लाइन शिफ्ट का प्रस्ताव प्रोजेक्ट में शामिल क्यों नहीं कराया गया, इस पर कोई संतुष्टजनक जवाब न मिलने पर संबंधित अधिकारी के ट्रांसफर करने हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी आगरा को मौके पर निरीक्षण करने को निर्देशित किया। कांशीराम आवास योजना की समीक्षा में एडीए द्वारा बताया गया कि 256 आवास तैयार हैं, 129आवास हैंडओवर किए गए हैं। मंडलायुक्त ने शेष आवास डूडा को सौंपने तथा आवंटन करने को निर्देशित किया।
बैठक में जनपद मथुरा में मुकुंद गार्डन के पास परिक्रमा मार्ग पर जलभराव की समस्या पर नाला निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने, बरसाना परिक्रमा मार्ग मानपुर ग्राम में चौड़ीकरण हेतु कच्चे पक्के निर्माण तोड़ने हेतु निशान लगाने, छाता, शेरगढ़, नौहझील, गोमत मार्ग हेतु शेष बजट की माग करने, एक्सप्रेस वे से पागल बाबा मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य में प्रदूषण संबंधी मानकों का पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी मथुरा को दिए।
जनपद फिरोजाबाद में शिकोहाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना में पानी की टंकी से लाइन ना जोड़कर सीधे आपूर्ति करने की शिकायत तथा प्रस्तावित 4 ट्यूबेल में 3 ट्यूबैल ही लगाने पर जल निगम अभियंता को कड़ी फटकार लगाई तथा समस्त कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए, नगर निगम फिरोजाबाद में रेलवे लाइन से लेबर कालोनी तक नाला निर्माण में वन विभाग की एनओसी न लेने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में आवासीय भवन निर्माण में मिली शिकायत पर थर्ड पार्टी से रिपोर्ट लेकर सभी कमियों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पेट्रोल पंप/डीजल रिटेल आउटलेट स्थापित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर अनापत्ति प्रमाणपत्र दिए जाने हेतु काफी संख्या में प्रकरण लंबित होने पर शीघ्र सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में 6माह तक के शिशुओं के लिए पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि समस्त कनवर्जेंस विभागों के साथ बैठक कर ली गई है तथा इस हेतु अभियान चलाया जा रहा है, बैठक में मंडलायुक्त ने आईजीआरएस / जन सुनवाई समाधान प्रणाली में हुए रैंकिंग के मानकों में संशोधन के उपरांत संशोधन के अनुसार प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि अभी भी प्राप्त प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित नही किया जा रहा इस हेतु सभी नोडल अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा आयुष्मान भारत योजना/गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गई, पात्र कृषकों के भूलेख अध्यावधिक न होने या आधार लिंक बैंक खाते से न होने या ई केवाईसी न होने के कारण किसानों को किश्तें प्राप्त नहीं हो रही हैं इस हेतु घर घर सर्वेक्षण करा कर कृषकों को चिह्नित कराने, ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी तहसील मुख्यालय पर ही कड़ाई से प्रवास कराना सुनिश्चित करें, यदि अनुपालन में कमी मिलने पर एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम स्वनिधि की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में मार्च 2023 तक प्रथम ऋण हेतु 2150 पथ विक्रेताओं द्वारा आवेदन किया गया जिसमें 1709 पथ विक्रेताओं को ऋण प्राप्त हुआ, जनपद फिरोजाबाद में 24655 ने आवेदन किया तथा 23129 को ऋण वितरित किया गया, जनपद मथुरा में 21366 ने आवेदन तथा 21190 को ऋण स्वीकृत किया गया है, बैठक में संस्थागत वित्त की समीक्षा में सरफेसी अधिनियम (SARFAESI ACT) के द्वारा भारतीय बैंकों तथा वित्तीय संस्थानो को अदालतों के हस्तक्षेप के बिना ऋण न चुकाने वाले लोगों की संपत्ति बेचने या नीलाम करने के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में वैध ई रिक्सा संचालन एक सफल प्रयास, अभियान द्वारा अवैध ई रिक्शा संचालन रोकने, के निर्देश दिए, बैठक में वात्सल्य अभियान को प्रभावी व सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु SAM/MAM बच्चों को चिन्हित करने मुख्य सेविकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को लगाकर ई कवच पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए, जनपद मैनपुरी की रैंकिंग निम्न होने पर पंजीकरण की गति तेज करने के निर्देश दिए, बैठक में निराश्रित गौ वंश को शत प्रतिशत संरक्षित करने हेतु गौशालाओं के निमार्ण कराने, मंडल में वृक्षारोपण हेतु दिए लक्ष्य की पूर्ति हेतु समस्त तैयारी करने तथा फलदार वृक्षों के रोपड़ हेतु निर्देशित किया, बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को दिए विभिन्न निर्देशों का अनुपालन न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारी तथा मेले में साफ सफाई हेतु विभिन्न टीम गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में परिवार नियोजन कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, पशुओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराने, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्रीसामूहिक विवाह योजना इत्यादि की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश बैठक में दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मणिकनंदन, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मंडल के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।