Agra News : Agra Police raid on illegal Hukka Bar in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के अवैध हुक्का बार में पुलिस का छापा, पुलिस के पहुंचते ही मची खलबली, तीन अरेस्ट, हुक्का सहित अन्य सामान जब्त। ( Agra News : Agra Police raid on illegal Hukka Bar in Agra #Agra)
आगरा के फतेहाबाद रोड पर बड़ी संख्या में अवैध तरीके से हुक्का बार संचालित हो रहे हैं। पुलिस को सदर के शहीद नगर में पुलिस ने कैफे में हुक्का बार चलने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने हुक्का बार पर मारा छापा
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का मीडिया से कहना है कि शहीद नगर स्थित डायमंड कैफे की दूसरी मंजिल पर हुक्का बार संचालित होने की सूचना पर छापा मारा गया। दूसरी मंजिल पर हुक्का बार संचालित हो रहा है। पुलिस ने वहां से हुक्का बार संचालक बरौली अहीर के देव यादव के साथ ही हुक्का पीने के लिए आए ताजगंज के रहने वाले शिवम यादव, जलेसर रोड के गौरव यादव को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से हुक्का, तंबाकू के साथ ही 4500 रुपये मिले हैं।