आगरालीक्स…आगरा में डीएम और एसएसपी ने देखीं सीएम योगी के आने की व्यवस्थाएं. तारघर मैदान में किया भौतिक निरीक्षण
डीएम नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों की व्यवस्थाओं का तार घर मैदान में उपस्थित अधिकारियों से जायजा लिया। जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के भौतिक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को देखा गया और अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने को निर्देर्शित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) दिव्या सिंह तथा लो0नि0वि0 मुख्य अभियन्ता पी0के0 शरद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
सीएम करेंगे जनसभा को संबंधित
आगरामें निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी आदितयनाथ आगरा आ रहे हैं. वे यहां कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार तो करेंगे साथ ही जनता को विकास कार्यों का उपहार भी देने के लिए आ रहे हैं. आगरा के तारघर मैदान में 28 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वे यहां चल रही योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां जनता को संबोधित भी करेंगे. जनसभाम ें 40 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.