Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
175 Years of St. Peters College: Presentation of golden history of College in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सेंट पीटर्स कॉलेज के 175 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास का किया गया प्रजेंटेशन. नाटक, डांस और म्यूजिक के के जरिए मनाई खुशियां…
सेन्ट पीटर्स कॉलेज के 175 वें स्थापना वर्ष के समापन समारोह के दूसरे दिन कॉलेज प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 1846 में स्थापित कॉलेज की शताब्दी उपरान्त स्वर्ण जयंती 1996 में मनायी गयी थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत व प्रार्थना नृत्य के साथ किया गया। इस अवसर पर मेजर जनरल शरद कपूर (वाईएसएमएसएम) डायरेक्टर जनरल रक्षा मंत्रालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल भी उपस्थित रहे. कॉलेज के अध्यक्ष आर्चविशप डा0 राफी मंजली एवं निवर्तमान आर्चविशप डा0 अल्बर्ट डिसूजा, आमंत्रित रहे.

कॉलेज के 175 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास को नाट्यरूप में दर्शाता नृत्य व संगीत से परिपूर्ण कार्यक्रम “विजयश्री की ओर“ प्रस्तुत किया गया. इसमें कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया. इस स्वर्णिम अवसर पर कॉलेज के पूर्व शिक्षकां एवं पिछले 25 वर्षों से सेवा कार्य में संलग्न शिक्षक, शिक्षकाओं को सम्मानित किया गया. कालेज प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी महोदय को प्रशस्ति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर एन्ड्रयू कोरिया, प्रबंधक फादर इग्नेशियश मिरांडा, उप प्रधानाचार्य फादर शाजुन हेडमिस्ट्रेस सिस्टर थैरिसलेट एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे.