Agra News: DM gave orders in the meeting to solve the problems of the these areas…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के लोहामंडी, बेलनगंज, ट्रांसपोर्ट नगर, फाउंड्रीनगर, सिकंदरा साइट की इन समस्याओं को डीएम ने गंभीरता से लिया. नगर निगम को मिले ये निर्देश
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि अपर जिलाधिकारी (नगर) के साथ व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराकर 02 दिन के अंदर नगर निगम निर्वाचन के दौरान अधिगृहित दुकानों के किराया माफ करने की पत्रावली प्रस्तुत करें।
बैठक में लोहा मंडी थाने के पास पुलिया टूटी होने की शिकायत पर बताया गया कि पुलिया की बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया गया है और पुलिया का चौड़ीकरण होना है, जिसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा यातायात पुलिस से एन ओ सी मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।
बेलन गंज लोहे के पुल पर प्रकाश व्यवस्था न होने की समस्या पर बताया गया कि प्रकाश व्यवस्था हेतु संबंधित संस्थान को कार्यादेश जारी किया जा चुका है, शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वाणिज्य बंधुओं द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में रोड, नाला, प्रकाश व्यवस्था आदि की समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। जिसके संबंध में अपर नगर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि शासन को लगभग 5 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर भेज दिया गया है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की वह प्रतिनिधियों के साथ स्थान का सर्वे करते हुए अन्य समस्याओं को भी सम्मिलित कर नया प्रपोज शासन को भेजा जाए।
इसके बाद जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र फाउंड्री नगर आगरा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान टोरेंट पावर लिमिटेड के विद्युत पोलों को शिफ्ट नहीं कराया गया है उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने खिन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि उक्त के संबंध में उनकी ओर से शासन को पत्राचार किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साइट सी में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के उपरांत सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वितीय को निर्देश दिए कि 10 सितंबर तक सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र फाउंड्री नगर सी साइट पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा एकत्रित कूड़ा निस्तारण स्थल पर न ले जाकर सी साइट पर कूड़ा डालने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए की साइड से कूड़ा हटवाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए की आगे से कूड़े को उसे स्थान पर पुनः न डाला जाए। जाम की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए की ट्रैफिक पुलिस व व्यापारीगण आपस में समन्वय कर प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए उन स्थानों से जाम की समस्या का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, संयक्त आयुक्त उद्योग श्री अनुज कुमार, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर श्री प्रदीप कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष उ0 प्र0 उद्योग व्यपार मण्डल श्री गिरिराज कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष आगरा व्यापार समिति श्री जयप्रकाश अग्रवाल, आगरा व्यापार मंडल के सदस्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।