Agra News: DM inspected to see the condition of the roads, found these shortcomings, gave strict instructions…#agranews
आगरालीक्स…सड़कों की स्थिति देखने पहुंचे डीएम. जगह—जगह धंसी मिली, क्वालिटी भी मिली खराब. जानें क्या कहा डीएम ने..देखें वीडियो
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज मारुति स्टेट क्रॉसिंग से बोदला चौराहे तक सड़क का भौतिक निरीक्षण किया। सबसे पहले डीएम ने जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के ले आउट को देखा, सीवर लाइन के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण है, तथा कनेक्सन भी दिए गए हैं, तथा सड़क रीस्टोर भी की गई है। डीएम ने मौके पर सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण किया तथा सड़क रीस्टोर के कार्य को गुणवत्ताहीन बताया तथा तत्काल गुणवत्तापूर्ण तथा ससमय सड़क रीस्टोर करने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने एक साल तक इस कार्य का मेंटीनेंस करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण विभाग तथा जलनिगम के अधिकारियों को मुख्य सड़क से किनारे तक माप करने के निर्देश दिए जिसमें 02 से 03 इंच का गैप पाया गया जिस पर संबंधित से नाराजगी जाहिर की तथा सड़क में स्थित सीवर मैनहॉल तथा सड़क के तत्काल समतलीकरण तथा रीस्टोर कार्य को गुणवत्ता से संपन्न करने को निर्देशित किया। इसके बाद डीएम ने बोदला बिचपुरी मार्ग का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी से बोदला इंडस्ट्रियल एसो.के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की तथा जगह जगह धंसी सड़क,नाला सफाई इत्यादि समस्याओं को उनके समक्ष रखा।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित नगर निगम तथा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को धंसी सड़क तथा असमतल मैन हॉल के कार्य को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों मार्ग पर सीवेज लाइन डाले जाने, गुणवत्तापूर्ण रीस्टोर न करने तथा बरसात में जलभराव से सड़क असमतल तथा गड्ढे थे संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्वक कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है तथा नगर निगम को नाला सफाई के निर्देश दिए गए हैं, जांच में गुणवत्ताहीन कार्य या लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मणिकंडन, जल निगम, लोकनिर्माण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।