Agra News: Doctors in Agra gave information on complex hip diseases and bad fractures through “HIP 360 DEGREE”…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में “HIP 360 DEGREE” के जरिए डॉक्टर्स ने कूल्हे के जटिल रोगों और खराब फ्रैक्चर पर दी जानकारी. कई जिलों के विशेषज्ञों ने लिया भाग
आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में “HIP 360 DEGREE” पर आज होटल अमर, फतेहाबाद रोड़, आगरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ. संजय प्रकाश, सह-अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. अश्वनी सडाना एवं आयोजन सचिव डॉ. अमृत गोयल (विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग, एसएन मेडिकल कालेज,आगरा), वर्कशाॅप समयन्वयक डॉ. संजय धवन के द्वारा इस सफल आयोजन को अंजाम दिया गया।
कार्यशाला में मुम्बई के डॉ. डीडी तन्ना, डॉ. राम चड्डा, नई दिल्ली UPOA एवं मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के विषय विशेषज्ञ, द्वारा कूल्हे के विभिन्न जटिल रोगों एवं खराब फै्रक्चर पर अपने-अपने व्याख्याान दिये। कार्यशाला में आस-पास के जिलों भरतपुर, सैफई, कन्नौज, लखनऊ, अलीगढ़ से एवं देशभर से अन्य विषय विशेषज्ञों ने कार्यशाला में भाग लिया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. अनूप अग्रवाल, प्रेसिडेंट एवं विशिष्ट अतिथि, प्रो0 (डॉ.) प्रशांत गुप्ता डीन एवं प्रधानाचार्य, एसएन मेडिकल कालेज उपस्थित रहे। आगरा ओर्थोपेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अरून कपूर, सचिव डॉ. राकेश मोहनिया द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला में आगरा एवं आस-पास के प्रदेशों के लगभग 150 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इसमें देश-प्रदेश से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित मैनी, डॉ. समर्थ मित्तल, डॉ. सीपी पाल, डॉ. मनीष साह, डॉ. विकास जैन, डॉ. सन्दीप कुमार, डॉ. जमाल अशरफ और अन्य प्रख्यात वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन में एसएन मेडिकल कोलज, अस्थि रोग विभाग के डॉ. विवेक मित्तल, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. रजत कपूर, डॉ. केएस दिनकर, डॉ. रविकान्त, डॉ. हेमन्त चाहर, डॉ. मयूर गुप्ता एवं डॉ. यशवर्धन शर्मा ने भी अपना योगदान दिया। इस एक दिवसीय कोर्स के लिये आगरा आथोपेडिक्स सोसाइटी के संरक्षक वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. एससी साहू, डॉ. हरीश चद्रा, डॉ. केके पू्रथी, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. विपुल अग्रवाल, डॉ. अरून गुप्ता डॉ. अनुपम गुप्ता एवं अतुल अग्रवाल आदि चिकित्सकों ने भी प्रतिभाग किया।