आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टरों ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया जागरूक. 5 सितंबर को कैंसर की रोकथाम के लिए निशुल्क लगेगी वैक्सीन
सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने एक अच्छी पहल की है। क्लब की ओर से गुरुवार को एक पहल पाठशाला दयाल बाग में काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस बारे में अपने माता-पिता के साथ आईं करीब 300 बालिकाओं को अवेयर किया। पांच सितंबर को कैंसर की रोकथाम के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा।
डाॅक्टर सुषमा गुप्ता ने एक पहल पाठशाला और चंद्र बालिका स्कूल की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर अक्सर तब तक लक्षण पैदा नहीं करता जब तक कि यह फैलना शुरू न हो जाए। इसलिए नियमित जांच और एचपीवी वैक्सीन बहुत महत्वपूर्ण हैं।
रेनबो आईवीएफ की विशेषज्ञ एवं रोटरी क्लब की संस्थापक प्रेसिडेंट डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा ने छात्राओं को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों और महिला स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी और सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों जैसे असामान्य रक्तस्राव, पेल्विक दर्द और अन्य समस्याओं पर सचेत किया।
क्लब की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने सभी का आभार जताया और कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। जरूरतमंदों की सेवा हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर डाॅक्टर नीतू चौधरी, गरिमा मंगल, डाॅक्टर नीलम मेहरोत्रा, एक पहल की अध्यक्ष ईभा गर्ग, मनीष राय, बरखा राय, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एरिया मैनेजर राघवेंद्र द्विवेदी, अभिषेक तिवारी आदि उपस्थित थे।