Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: Doctors will play Challenger Cricket Cup in Agra from June 7 to 23…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टर्स के बीच होगा चैलेंजर क्रिकेट कप. कल से इस मैदान पर खेलेंगी आगरा, मथुरा, फिरोबाजाद की टीमें. इस दिन होगा फाइनल
आगरा में डॉक्टर्स के बीच चैलेंजर क्रिकेट कप खेला जाएगा. आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद की टीमें इस टूर्नामेंट को कल यानी 7 जून को कुबेरपुर क्रिकेट मैदान में भिड़ेंगी. यह टूर्नामेंट 7 से 23 जून तक चलेगा. दूधिया रोशनी में यह टूर्नामेंट होगा.
दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय टीमें टी20 क्रिकेट विश्व कप में ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, वहीं डॉक्टर समुदाय भी चैलेंजर्स ट्रॉफी के नाम से मेडिकल बिरादरी के भीतर एक अंतर-जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए आगे आया है. इसमें आगरा की 2 टीमें तथा मथुरा एवं फिरोजाबाद जिले की एक-एक टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट चैलेंजर्स ट्रॉफी की आधिकारिक घोषणा और पोस्टर विमोचन होटल भावना क्लार्क इन में हुआ। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ संदीप फ़ौजदार ने टूर्नामेंट के उद्देश्यों और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में टी20 विश्वकप की धूम है. इसी उत्साह को ज़मीनी हक़ीक़त के लिए आगरा आईएमए के चिकित्सकों ने अंतरज़िला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफ़ी का आयोजन 7 जून से 23 जून तक सीएएस स्टेडियम, कुबेरपुर में दूधिया रोशनी में आयोजित किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले 23 जून को लीग की सर्वश्रेष्ठ 2 टीमों के बीच होगा।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ आलोक मित्तल ने कहा चिकित्सकों ने समाज को स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के लिए। चिकित्सक चैम्बर से निकल कर बल्लेबाज़ी और गेंबदबाजी पर हाथ आज़मायेंगे. कार्यक्रम चेयरमैन डॉ राजीव पचौरी ने कहा कि आगरा मथुरा और फ़िरोज़ाबाद की ४ टीम इसमें हिस्सा ले रही है. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. राजीव पचौरी, डॉ. संदीप फौजदार, डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. शुभम जैन डॉ. अफनान कुरेशी और डॉ. उमर शामिल हुए।