Agra News: Donald Trump visited Agra in 2020, wrote visitor’s book after seeing Taj Mahal – Thank you India…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था—थैंक्यू इंडिया. अमेरिका में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प का पत्नी और बेटी के साथ ताजमहल दौरा चर्चा में…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प फिर से राष्ट्रपति बनेंगे. वे इस बार अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद आगरा में 2020 में हुए उनके दौरे को लेकर लोग ट्रंप को यादउ कर रहे हैं. आगरा में डोनाल्ड ट्रम्प का जबर्दस्त तरीके से वेलकम किया गया था.
फरवरी 2020 में अपनी पत्नी मेलेनिया ट्रंप, बेटी इवांका ओर दामाद जेरेड के साथ भारत यात्रा पर आए डोनाल्ड ट्रंप ने आगरा के ताजमहल का दीदार भी पूरे परिवार के साथ किया था. 24 फरवरी 2020 को डोनाल्ड ट्रंप आगरा आए थे और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया था. उन्होंने करीब 45 मिनट से अधिक समय तक ताजमहल घूमा था. उनके स्वागत के लिए आगरा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से चमकाया गया था. खेरिया हवाई अड्डे से लेकर ताजमहल तक के पूरे मार्ग को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी.
सीनियर टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने ट्रंप को ताजमहल का भ्रमण कराया था. ट्रंप और मेलानिया ने रॉयल गेट से ताजहल देखा तो ताजमहल को देखकर निहारते रहे. उन्होंने यहां की हिस्ट्री, पच्चीकारी और डायना सीट सहित कई सवालों के बारे में जानकारी ली. बेटी इवांका और उनके दामाद ने भी ताजमहल का भ्रमण किया था. इवांका ने भी डायना सीट पर फोटो खिंचाई.
विजिटर बुक में लिखा था थैंक्यू इंडिया
ताजमहल का दीदार करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप नें विजिटर बुक में लिखा था— ताजमहल हमें प्रेरणा देता है. यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है. थैंक्यू इंडिया.