आगरालीक्स…आगरा के डॉ. अमित श्रीवास्तव बने इंडियन हर्निया सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंडियन हर्निया सोसाइटी के वार्षिक अधिवेशन (आईएचएसकॉन 2025 ) में सर्वसम्मति से डॉ. अमित श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित चुना गया। रांची में 13 और 14 फरवरी को आयोजित आईएचएसकॉन 2025 में पिछले वर्ष 2024 में हुई एसीकॉन के सफल आयोजन के लिए उनके साथ ही कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा और डॉ. समीर कुमार के कार्य की प्रशंसा की गई।
रांची में आयोजित दो दिवसीय आईएचएसकॉन 2025 की जनरल बॉडी बैठक में अध्यक्ष निर्वाचित के पद पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से डॉ. अमित श्रीवास्तव को अध्यक्ष निर्वाचित चुन लिया गया। वे 2026 में इंडियन हर्निया सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। डॉ अमित श्रीवास्तव सेल्सी के राष्ट्रीय सचिव (2018-2024) के साथ-साथ एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के नेशनल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य (2018-2024) भी रहे हैं। वे प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. केपी श्रीवास्तव के पुत्र हैं। इससे पहले 2011 में डॉ. एसडी मौर्या इंडियन हर्निया सोसाइटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।