Agra News: Dr. Anil Verma’s singing performance in Taj Mahotsav on 26th February 2023
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. अनिल वर्मा ताज महोत्सव में किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के नगमों को देंगे अपनी आवाज…रविवार 26 फरवरी की शाम होगी सदाबहार नगमों के नाम
आगरा के मशहूर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल वर्मा की आवाज ताज महोत्सव मे शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर गूंजेगी. रविवार 26 फरवरी को शाम 7:30 बजे डॉ. अनिल वर्मा मंच पर किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के नगमों को अपनी आवाज देंगे.

डॉ. अनिल वर्मा इससे पहले भी ताज महोत्सव में अपनी सिंगिंग परफार्म से हर किसी को अचरज कर चुके हैं. डॉ. वर्मा ने बताया कि उन्हें कॉलेज के टाइम से ही सिंगिंग का शॉक रहा है और वह कॉलेज के हर फंक्शन में पार्टिसिपेट करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें गीत गाने का इतना शौक है कि पिछले 30 सालों से आगरा के किसी ने किसी आयोजन में अपनी परफोर्मेंस देते रहे हैं. डॉ. वर्मा पिछले करीब दस सालों से ताज महोत्सव में किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के नगमों को अपनी आवाज से संजोते रहे हैं.