आगरालीक्स…आगरा में होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्क्ष चुने गए डॉ. धीरेंद्र सिंह. डॉ.कैलाश चंद्र सारस्वत और डॉ. नीरज पांडे नेशनल काउंसिल मेंबर…जानें किसे क्या मिला पद
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के आगरा चैप्टर के सत्र 2025—27 के चुनाव डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत व डॉ. पंकज त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न हुए. इसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ. धीरेंद्र सिंह को चुना गया. इसे अलावा डॉ. अंकित अग्रवाल और डॉ. नजरी पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
कार्यकारिणी में सचिव डॉ. ईशान पाल, सह सचिव डॉ. कृष्ण कांत यादव और कोषाध्यक्ष डॉ. नीलम बंसल बनी हैं. नेशनल काउंसिल मेंबर डॉ.कैलाश चंद्र सारस्वत और डॉ. नीरज पांडे व स्टेट काउंसिल मेंबर डॉ. अजित कुमार शर्मा व डॉ. केके कुश्रेष्ठ को बनाया गया है.