Gas tanker exploded on Jaipur-Ajmer highway, eight people burnt alive,
Agra News: Dr. Rajkumar Ranjan’s newly released collection of songs and Kavi Sammelan on October 10…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में सोमवार को बहेंगी काव्य की संदली हवाएँ.. डॉ. राजकुमार रंजन के नवगीत संग्रह का विमोचन और कवि सम्मेलन
हिंदी साहित्य भारती द्वारा 10 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर एक बजे से डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में वरिष्ठ गीतकार डॉ. राजकुमार रंजन के नवगीत संग्रह ‘संदली हवाएँ’ का विमोचन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रोफेसर सोम ठाकुर करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और हिंदी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि रहेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, विधान परिषद सदस्य (शिक्षक खंड) आकाश अग्रवाल, डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, ख्याति प्राप्त गीतकार रामेंद्र मोहन त्रिपाठी और पूर्व मंत्री डॉक्टर सीपी राय सहित कई गणमान्य हस्तियाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगी। लोकार्पित नवगीत संग्रह की समीक्षा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी शिखरेश और कुमार ललित करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन-संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अंगद धारिया करेंगे।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में डॉ. सोम ठाकुर, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, दिनेश प्रभात भोपाल, डॉ. राधेश्याम मिश्र कानपुर, संजीव तनहा अलीगंज, शरद मिश्र लंकेश पटियाली, सत्येन वर्मा इन्दौर, सतीश समर्थ करहल, राम राहुल टूण्डला, संजय संगम मण्डला, गिरीश जैन गगन फिरोजाबाद, मंजुल मयंक फिरोजाबाद, प्रशान्त देव मिश्र एटा, वेदप्रकाश मणि अलीगढ़, डॉ. संतोष सम्प्रीति दिल्ली, रजिया बेगम जिया धौलपुर, नीतू गुप्ता गयावी गया बिहार और हेमाश्री हेम लखनऊ गीत- कविताओं की रसधार प्रवाहित करेंगी।